Physics

औसत चाल क्या है ? परिभाषा, सूत्र, मात्रक (Average Speed in Hindi)

औसत चाल क्या है ?

इस Article में औसत चाल क्या है ? Ausat Chal kya hai (Average Speed in Hindi) औसत चाल की परिभाषा ? औसत चाल का सूत्र आदि के बारे में पूर्ण रूप से पढ़ेंगे।

औसत चाल क्या है ? (Average Speed in Hindi)

किसी भी प्रकार की वस्तु की गति को व्यक्त करने के लिए हमें सिर्फ उसके परिमाण की आवश्यकता होती है। माना जाता है की अधिकतर वस्तुए असमान गति में होती है। उन वस्तुओ की दर को मापने के लिए हमें जिस राशि की आवश्यकता होती है वो औसत चल कहलाती है।

Also Read – ऊष्मागतिकी के नियम ( Thermodynamics Rules in Hindi )

औसत चाल की परिभाषा

किसी गतिशील वस्तु द्वारा किसी निश्चित समयांतराल में तय की गयी कुल दूरी तथा समयांतराल के अनुपात को ही वस्तु की औसत चाल कहते है। इसे V से प्रदर्शित करते है।

औसत चाल का सूत्र

नीचे Image में इसका सूत्र दिया गया है।

औसत चाल क्या है ?

औसत चाल का मात्रक

इसका SI मात्रक मीटर/सेकंड होता है।

About the author

adminagricultureinhindi

मेरा नाम विशाल राठौर है। मै इस Website का लेखक हूँ। इस Website पे मै Agriculture Study के लेख प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment