Physics

विद्युत शीलता किसे कहते है? (Electrical conductivity in Hindi )

Electrical conductivity in Hindi

विद्युत शीलता किसे कहते है? (Electrical conductivity in Hindi ) – इस Article में हम Electrical conductivity in Hindi ( विद्युत शीलता ) के बारे में पूरी तरह से पढ़ेंगे। जिसमे पढ़ेंगे विद्युत शीलता किसे कहते है? (What is Electrical Conductivity in Hindi ), विद्युत् शीलता का मात्रक, विद्युत् शीलता की वीमा आदि।

विद्युत शीलता किसे कहते है? (Electrical conductivity in Hindi )

विद्युत चुम्बक्तव के संदर्भ में विद्युत शीलता किसी भी पर्दाथ का वह गुण है जिसके अनुसार जब किसी पर्दाथ पर विद्युत क्षेत्र उत्पन किया जाता है तो वह पर्दाथ द्वारा दर्शाई गई विरोध के माप को बताता है या फिर कोई भी माध्यम जिस क्षमता से विद्युत प्रभाव को गुजारता है उसे विद्युत शीलता कहते है
इसे ε0 से प्रदर्शित करते है।

Also Read – चुंबकीय सुग्राहिता किसे कहते हैं ? ( Magnetic susceptibility in Hindi )

विद्युत शीलता का मात्रक

कूलम्ब के नियम के अनुसार –
K = 1/4pie0 q1q2/r2
कुलाम.कुलाम/न्यूटन.मीटर2
कुलाम2/न्यूटन.मीटर2
अतः इसका मात्रक कुलाम2/न्यूटन.मीटर2 होता है।

विद्युत शीलता की विमा

K = 1/4pie0 q1q2/r2
= (AT)(AT)/(MLT-2)(L2) = (A2T2)/(ML3T-2) = (M-1L-3T2)(A-2T2)
अतः ε0 की विमा (M-1L-3T4A2) होगी।

आपेक्षिक विद्युत शीलता

किसी भी पर्दाथ की विद्युत शीलता में निर्वात की विद्युत शीलता का भाग देने पर जो संख्या प्राप्त होती है उसे आपेक्षिक विद्युत शीलता कहते हैं।
इसका दूसरा नाम परावैद्युतांक विद्युत शीलता भी है। इसे εr से दर्शाया जाता है। आपेक्षिक विद्युत शीलता का कोई भी मात्रक तथा विमा नही होती अतः यह एक विमहिन तथा मात्रकहीन राशि है।

विद्युत शीलता का मात्रक फैरड प्रति लीटर है।

आपेक्षिक विद्युत शीलता = माध्यम की विद्युत शीलता/निर्वात की विद्युत शीलता
जल की आपेक्षिक विद्युत शीलता 80 होती है।
धातुएँ लगभग अनंत आपेक्षिक विद्युत शीलता दर्शाती है।
हवा की आपेक्षिक विद्युत शीलता 1.006 होती है।
मोम की आपेक्षिक विद्युत शीलता 3 से 4 होती है।

About the author

adminagricultureinhindi

मेरा नाम विशाल राठौर है। मै इस Website का लेखक हूँ। इस Website पे मै Agriculture Study के लेख प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment